SOLAR POWER BANK: अब आप पॉवर बैंक को चार्ज करने की झंझट से छुटकारा पाने के लिए तैयार हो जाये। अब आप कही पर भी चार्ज कर सकते है जिसके बाद आप अपना मोबाइल फ़ोन या टेबलेट को चार्ज कर सकते हैं।
जी हा, आप इस बात नही समझ नही पाये होंगे , हम आपको ऐसे पॉवर बैंक के बारे में बताने जा रहे है जिसे आप बिना बिजली के भी चार्ज कर सकते है जो चार्ज होने के बाद अपना मोबाइल फ़ोन या टेबलेट भी चार्ज कर सकते है।
यह पॉवर बैंक को आप धुप में रख कर कुछ ही देर में चार्ज कर सकते है जो फूल होने के बाद आपके मोबाइल को चार्ज करेंगा।
SOLAR POWER BANK
घरेलु उपाय के लिए पॉवर बैंक
आप यह पॉवर बैंक को घर में भी इस्तेमाल कर सकते है लाइट जाने पर आप इसमें LED लाइट लाकर लगा सकते है जिसके बाद इसमें रौशनी होने लगेंगी और घर जगमगा उठेंगा।
यह पॉवर बैंक को आप कही पर भी ले जा सकते है, जिसमे इसे चार्ज करने की झंझट नही होंगी आप इसे एडवेंचर पर भी ले जा सकते है जो आपका मोबाइल चार्ज करने में सहायक है।
लेकिन इसका वजन मामूली पॉवर बैंक से थोडा ज्यादा होता है इसमें सोलर पैनल की प्लेट लगी होने के कारन यह थोडा वजनदार होता है।
कहा और कितने रूपए का मिलता है
सोलर पॉवर बैंक को खरीदने के लिए आपको ज्यादा कही भटकने की जरूरत नही है आप इसे घर बैठे भी मंगवा सकते है आप अमेजन की वेबसाइट पर जाकर इसे देख सकते है या मार्केट में भी उपलब्ध् है लेकिन सभी जगह नही, इसकी कीमत 2000 रु या इससे कम ज्यादा भी हो सकती है।
आप जैसा पॉवर बैंक खरीदोगे इसकी कीमत भी ऐसे ही देखने के लिए मिलेंगी।