April 29, 2024
South Africa vs India 1st ODI Live: मुश्किल में भारत, पंत का विकेट भी गिरा, भारत के 5 आउट

South Africa vs India 1st ODI Live: मुश्किल में भारत, पंत का विकेट भी गिरा, भारत के 5 आउट

South Africa vs India, 1st ODI Live: भारत और साउथ अफ्रीका (SA vs IND 1st ODI) के बीच पहला वनडे मैच पार्ल में खेला जा रहा है. भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

South Africa vs India 1st ODI Live: मुश्किल में भारत, पंत का विकेट भी गिरा, भारत के 5 आउट
South Africa vs India 1st ODI Live: मुश्किल में भारत, पंत का विकेट भी गिरा, भारत के 5 आउट

South Africa vs India

South Africa vs India, 1st ODI Live: भारत और साउथ अफ्रीका (SA vs IND 1st ODI) के बीच पहला वनडे मैच पार्ल में खेला जा रहा है. भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 296 रन बनाए, साउथ अफ्रीका की ओर से रासी वैन डुसेन ने नाबाद 129  रन और बावूमा ने 110 रन की पारी खेली.

दोनों ने चौथे विकेट के लिए 184 गेंदों पर 204 रनों की साझेदारी की जिसने साउथ अफ्रीका को मैच में वापस लाकर खड़ा कर दिया.  भारत के कप्तान केएल राहुल को टॉस हारना पड़ा था.

हालांकि साउथ अफ्रीका के 3 विकेट 68 रन पर गिर थे लेकिन इसके बाद बावूमा और डुसेन ने 204 रनों की पार्टनरशिप कर भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया.

आखिरी में डुसेन ने रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं मिलर ने रन बनाए. भारत की ओर से बुमराह को 2 विकेट और अश्विन को एक विकेट मिला. साउथ अफ्रीका के मार्क्रम रन आउट होकर पवेलियन लौटे थे. भारत को अब जीत के लिए 50 ओवर में 297 रन बनानें होंगे .

South Africa vs India
South Africa vs India

भारत की ओर से वेंकटेश अय्यर ने डेब्यू किया है तो वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को जेनसेन  को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला है. टेस्ट सीरीज में हार के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज को जीतने की भरसक कोशिश करेगी, भारत की कप्तानी केएल राहुल करने वाले हैं.

आजके मैच में सबकी नजर विराट कोहली द प्लेयर पर होगी. देखना दिलचस्प होगा कि 7 साल के बाद बतौर खिलाड़ी मैदान पर कोहली कितना प्रभाव डालते हैं. यह देखने वाली बात होगी. बता दें कि साउथ अफ्रीका में अबतक भारत ने सिर्फ एक वनडे सीरीज जीती है.

साल 2018 में कोहली की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका South Africa vs India में 5-1 से वनडे सीरीज जीतने का कमाल कर दिखाया था. ऐसे में इस बार क्या भारतीय टीम इतिहास को दोहरा पाएगी.

भारत XI: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल

साउथ अफ्रीका XI-क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जेनमैन मालन, एडेन मार्कराम, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवेओ, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, लुंगी एनगिडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी! The Archies के प्रीमियर में फैमिली संग ट्विनिंग करके पहुंचे Shah Rukh Khan, मरून बॉडीकोन ड्रेस में Suhana का दिखा ग्लैमरस अवतार CID ही नहीं बल्कि इन शोज में भी नजर आए दिनेश फडनिस, आमिर खान और ऋतिक रोशन संग भी किया काम, ऐसा रहा एक्टर का करियर