SSC CGL: एसएससी ने निकली 20 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, आज है अंतिम तारिक।

SSC CGL: कर्मचारी चयन आयोग ने 20हजार से अधिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की थी जिसकी अंतिम तारिक आज यानि 8 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक ही इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू रहेंगी

इस भर्ती में जो भी फॉर्म भरने लायक योग्यता रखते है वह आज शाम 5 बजे तक फॉर्म भर देवे अन्यथा आप इस जॉब को नही पा सकते है । यह एक कंप्यूटर बेस एग्जाम करवाता है जिसे दिसंबर 2022 को आयोजित किया जायेंगा। आइये जानते है फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया

रजिस्ट्रेशन फॉर्म करेक्शन


एसएससी ने आवेदन फॉर्म भरने के बाद इन फॉर्म में किसी भी प्रकार के बदलाव के लिए 12 और 13 अक्टूबर की तारीख फिक्स की है. इन दो दिन करेक्शन विंडो खुली रहेगी. अगर उम्मीदवारों से अपने फॉर्म में कोई गलती हो जाती है, तो वे 12 और 13 अक्टूबर के बीच अपने फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं. इसके बाद आयोग फॉर्म में बदलाव करने का मौका नहीं देगा.

कैसे भरे फॉर्म

आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।

सीजीएल के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

पोर्टल पर लॉग-इन करें और आवेदन करें।

दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।

आवेदन पत्र जमा करें ।

इस तरह से आप भी अपना सीजीएल का फॉर्म भर के अपने भविष्य को आगे बढ़ाये।

SSC CGL: एसएससी ने निकली 20 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, आज है अंतिम तारिक।

SSC CGL: एसएससी ने निकली 20 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, आज है अंतिम तारिक।
34441e0e755f71152fb03a6ff48c6133166365731450977 original

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!