SUV Car’s: अगर आपने भी कार लेने का मन बना रहे है और आप नोकरी पेशे वाले व्यक्ति है तो आप इसके कार के बारे में डिटेल्स तो निकाल ली होंगी लेकिन आपका मन थोडा विचलित भी हओ रहा होंगे जिसकी वजह से आप कार लेने में आना कानी कर रहे होंगे इसी को देखते हुए आप थोडा इंतजार कर सेक्टर है अभी फेस्टिवल सीजन आने में ही है ऐसे में कई कार कंपनिया बेस्ट फीचर्स के सआठ अपनी बहुत सी कार को लांच करेंगी ऐसे ही हाल ही में maruti Suzuki ने Grand Vitara को लांच किया है लेकिन अभी तक इसकी कीमत का खिलासा नही हुआ है।
अक्सर होता यह है की फेस्टिवल में कार की कीमत पर डिस्काउंट मिलजाता है जिसकी वजह से हमे कम कीमत में बेस्ट फीचर्स और सेगमेंट वाली कार अछि कीमत में मिल जाती है अभी कुछ दिनों बाद नवरात्री और दीपावली आने वाली है जिसके चलते ऑफर्स की भरमार मच जाएँगी।इनमें मारुति सुजुकी से लेकर टाटा, हुंडई और टोयोटा की नॉर्मल पॉवरट्रेन से लेकर हाइब्रिड कार तक हैं. आप फेस्टिव सीजन तक इंतजार कर सकते हैं तो फिर एक से बढ़कर एक कार भी आपका इंतजार कर रही हैं।
कुछ कारे ऐसे है जिसमे आपको कई सरे बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे और माइलेज का तो कोई जवाब ही नही हहैं डेली चलने के लिए इसका माइलेज बहुत ही बेस्ट होता है। खासतौर से मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा और टोयोटा की हाईराइडर दो कारों का आपको इंतजार करना ही चाहिए आइये देखते है…..
SUV Car’s: Hyundai N Line
आपने यह कंपनी को तो अच्छे से जाना ही होंगा हुंडई ने कुछ महीने पहले ही वेन्यू का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है जिसकी मार्केट में बहुत अधिक डिमांड रही है इसके बाद वेन्यू की बिक्री भी बढ़ी है. अब हुंडई इस कार का एन लाइन मॉडल (Venue N Line) लाने की तैयारी में है जो लगभग पूरी हो चुकी है. ये कार 6 सितंबर को लॉन्च की जा सकती है. ये काफी ज्यादा स्पोर्टी लुक में दिखाई देने वाली है.
Maruti Suzuki Grand Vitara
जैसा की हमने पहले ही बता दिया की मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी नई कार ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) को कंपनी पेश कर चुकी है. जिसमे अब वह जल्द ही इसकी कीमतें क्र बारे में पता चल जायेंगा. ये कार सेल्फ-चार्जिंग इलेक्ट्रिक हाइब्रिड वैरिएंट के साथ आने वाली अपने सेगमेंट की और मारुति की पहली कार होगी.
इस कार के बारे में हमने एक पोस्ट बनाई है आप जाकर देख सकते है. आपको थोड़ी सी मेहनत कर उस स्टोरी को खोजकर पढ़ सकते हैं. हाइब्रिड होने के चलते मारुति सुजुकी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा 27.97 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी.