Tata Punch CNG मॉडल के लांच होने की खबरे बहुत जोरो से आ रही है बताया जा रहा है की टाटा पंच में अब सीएनजी का वेरिएंट लांच करने की तैयारी कर रहा है जिसके साथ यह यह कार टाटा की सीएनजी बेस्ट की सअबसे बेहतर कार में से पहली होने की बात कही जा रही है टाटा पंच सीएनजी वेरिएंट में 26किमी प्रति किलो का माइलेज ऑफर करने की बात कही जा रही है।
यह भी देखे:- Renault Duster: रेनॉल्ट डस्टर कर रही है अपनी वापसी देंगी इन कार्स को टक्कर।
Bisleri के नए स्वामी होंगे Tata आगे बढ़ाने की उम्मीद
पेट्रोल डीजल के बढ़ते हुए दामो को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बहुत अधिक होते जा रही है जिसके बाद अब मार्केट में सीएनजी वेरिएंट वाली कार भी अपना गर्दा मचाने में लगी हुई है आपको बता दे की अन्य कार पेट्रोल वर्जन से 90 हजार रूपए अधिक सीएनजी कार की कीमत होती है आइये जानते है इसके बारे में और अधिक।
Tata Punch CNG Price
Table of Contents
टाटा पंच सीएनजी वेरिएंट की कीमत की बात करे तो यह पहले पेट्रोल वर्जन में 6.75 लाख रुपये और इसके टॉप वेरिएंट के कीमत की बात करे तो यह 8.37 लाख रुपये तक जाती है। इसके सीएनजी वर्जन की कीमत 7.65 लाख रुपये से 9.27 लाख रूपए तक जाने की बात कही जा रही है।
इंजन और माइलेज
इसमें टाटा की अन्य सीएनजी वाली कार टियागो, टिगोर जैसे कार के जैसे 1.2लीटर पेट्रोल वर्जन में आती है यह कार सीएनजी में 73PS की पावर और 95Nm का टार्क जेनरेट करने में मदद करती है। इसके साथ ही इसके माइलेज की बात करे तो यह 26.49किमी प्रति किलो का माइलेज ऑफर करती है।
यह भी देखे:- Web Series: वीकेंड में अकेले में ही देखे यह वेब सीरीज, बोल्डनेस की है भरमार
Tata की इस कार का CNG माइलेज है इतना की उड़ा देंगे आपका होश।
कब होगी लॉन्चिंग
टाटा की इन कार्स में लांच होने के समय Tata EV और Tata CNG यह दोनों कार साल 2023 के शुरूआती में दिखाई जा सकती है जिसके ऊपर यह अपनी मार्केट में एक अलग ही झलक दिखाई जाएँगी।