National Pension Scheme (NPS): पत्नी के लिए खुलवाए आज ही स्पेशल अकाउंट , आपको मिलेंगा 44,793 रुपये तक का धिक फायदा

National Pension Scheme (NPS)

National Pension Scheme (NPS)

NPS निवेश पर सालाना 10 फीसदी रिटर्न मिलता है तो 60 साल की उम्र में पत्नी के अकाउंट में कुल 1.12 करोड़ रुपए होंगे. NPS उनको इसमें से लगभग 45 लाख रुपये मिल जाएंगे. NPS इसके अलावा उनको हर महीने 45,000 रुपये के आसपास पेंशन (Pension) मिलने लगेगी.

नई दिल्ली: अगर आप चाहते हैं कि आपकी पत्नी भी आत्मनिर्भर बने ताकि आपके अनुपस्थिति में घर में एक रेगुलर इनकम आती और भविष्य में आपकी पत्नी पैसे के लिए किसी पर निर्भर न रहें तो आप आज ही उनके लिए रेगुलर इनकम (Regular Income) का इंतजाम कर सकते हैं. इसके लिए आपको National Pension Scheme NPS में निवेश करना चाहिए.

पत्नी के नाम पर खोलें न्यू पेंशन सिस्टम खाता

आप अपनी पत्नी के नाम पर न्यू पेंशन सिस्टम (NPS) अकाउंट खोल सकते हैं. NPS अकाउंट आपकी पत्नी को 60 साल की उम्र पूरी होने पर एकमुश्त रकम देगा. साथ ही हर महीने उन्हें पेंशन के रूप में रेगुलर इनकम भी होगी.

National Pension Scheme (NPS): पत्नी के लिए खुलवाए आज ही स्पेशल अकाउंट , आपको मिलेंगा 44,793 रुपये तक का धिक फायदा
National Pension Scheme (NPS): पत्नी के लिए खुलवाए आज ही स्पेशल अकाउंट , आपको मिलेंगा 44,793 रुपये तक का धिक फायदा

इतना ही नहीं, NPS अकाउंट के साथ आप यह भी तय कर सकते हैं कि आपकी पत्नी  को हर महीने कितनी पेंशन मिलेगी. NPS इससे आपकी वाइफ 60 साल की उम्र के बाद पैसों के लिए किसी पर भी निर्भर नहीं रहेंगी. आइए जानते हैं इस स्कीम के बार में विस्तार से.

निवेश करना भी है बेहद आसान 

आप न्यू पेंशन सिस्ट (NPS) अकाउंट में अपनी सुविधा के अनुसार हर महीने या सालाना पैसा जमा कर सकते हैं. आप सिर्फ 1,000 रुपये से भी पत्नी के नाम पर NPS अकाउंट खोल सकते हैं. 60 वर्ष की उम्र में NPS अकाउंट मैच्योर हो जाता है. नए नियमों के तहत आप चाहें तो वाइफ की उम्र 65 साल होने तक भी NPS अकाउंट चला सकते हैं.

45 हजार तक की मासिक इनकम

NPS उदाहरण से समझिए- अगर आपकी वाइफ की उम्र 30 साल है और आप उनके NPS अकाउंट में हर महीने 5000 रुपये का निवेश करते हैं. अगर उन्हें निवेश पर सालाना 10 फीसदी रिटर्न NPS मिलता है तो 60 साल की उम्र में उनके अकाउंट में कुल 1.12 करोड़ रुपये होंगे.

उनको इसमें से लगभग 45 लाख रुपये मिल जाएंगे. इसके अलावा उनको हर महीने 45,000 रुपये के आसपास पेंशन मिलने लगेगी. सबसे खास बात कि यह पेंशन NPS उनको आजीवन मिलती रहेगी.

एकमुश्त कितनी मिलेगी रकम और पेंशन

कितनी मिलेगी पेंशन NPS ?
उम्र- 30 साल
निवेश की कुल अवधि- 30 साल
मंथली कंट्रीब्यूशन- 5,000 रुपये
निवेश पर अनुमानित रिटर्न- 10 फीसदी
कुल पेंशन फंड- 1,11,98,471 रुपये (मैच्योरिटी पर निकाल सकते हैं रकम)
एन्युटी प्लान खरीदने के लिए रकम – 44,79,388 रुपये
अनुमानित एन्युटी रेट 8 फीसदी – 67,19,083 रुपये
मंथली पेंशन- 44,793 रुपये.

National Pension Scheme (NPS)
National Pension Scheme (NPS)

फंड मैनेजर करते हैं अकाउंट मैनेजमेंट

NPS केंद्र सरकार की सोशल सिक्योरिटी स्कीम (Social Security Scheme) है. इस स्कीम में आप जो पैसा निवेश करते हैं उसका प्रबंधन प्रोफेशनल फंड मैनेजर करते हैं. केंद्र सरकार इन प्रोफेशनल फंड मैनेजर्स को इसकी जिम्मेदारी देती है.

ऐसे में NPS में आपका निवेश पूरी तरह से सुरक्षित रहता है. हालांकि, इस स्कीम के तहत आप जो पैसा निवेश करते हैं, उस पर रिटर्न की गारंटी नहीं होती है. फाइनेंशियल प्लानर्स के मुताबिक, NPS ने शुरुआत के बाद से अब तक सालाना औसतन 10 से 11 फीसदी तक रिटर्न दिया है.

NPS

1 thought on “National Pension Scheme (NPS): पत्नी के लिए खुलवाए आज ही स्पेशल अकाउंट , आपको मिलेंगा 44,793 रुपये तक का धिक फायदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Are Anushka Sharma and cricketer Virat Kohli expecting their second Vegetable Dalia Recipe: ‘वेजिटेबल दलिया रेसिपी’ बनाने के लिए यह खास Sapta Sagaradaache Ello- Side A now available on Prime Video Shah Rukh Khan Kissa: जब छत से कूदने वाले थे शाहरुख खान, फिर बेटी सुहाना ने पिता को बचाने के लिए किया था ये काम Thai Red Curry: घर पर भी बना सकते हैं थाई रेड करी, बस आपको इन