Auto News: देश भर में इलेक्ट्रिक वाहनों का कारोबार जोरो से चल रहा है सभी कंपनिया काम्पिटीशन कर रही है हर कोई किसी से आगे बढ़ने का सोच रहा है जो कुछ कंपनी अपने प्रोडक्ट को छुपा रही है तो कोई लांच कर रही है जिसके लिए अगर आप भी कार लेने का मन क्र रही है तो थोडा इंतजार करे क्यों की टाटा बहुत जल्द अपने नए सेगमेंट के साथ दमदार फीचर्स वाली suv कार लांच करने वाली है।
और आये दिन किसी न किसी कंपनी की इलेक्ट्रिक बाइक कार लांच हो रही है जिसके चलते सभी कंपनी काम्पिटीशन में कम नही है। लेकिन Tata ने बयान देते हुए कहा की वह अन्य कंपनियो से अधिक् फीचर्स वाली कार लांच करने वाली गई जिसके चलते वह अभी थोडा और इंतजार कर रही है जिसके लिए वह और भी अधिक फीचर्स निकाल सके।
बताया जअ रहा है टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर केयर) राजन अंबा ने कहा, ”हमारा प्लान एसयूवी सेगमेंट में अपना विस्तार करने का है। जो अपने नए फीचर्स के विस्तार के लिए अभी थोडा और इंतजार करने के लिए कह रही है।
पिछले वर्ष में उसने 2.22 लाख एसयूवी बेची थी। अंबा ने कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में टाटा मोटर्स की बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी 67 फीसदी रही जो इंडस्ट्री में 40 फीसदी हिस्सेदारी से कहीं अधिक है