October 3, 2024
dragon fruit 1

Dragon Fruit Farming: ड्रेगन फ्रूट की खेती कर कमा सकते है लाखो रूपए महीना, जाने

Dragon Fruit Farming: ड्रेगन फ्रूट की खेती कर लाखो रूपए महीना कमा सकते है लेकिन बहुत से ऐसे किसान भाई है जिन्हें इस खेती के बारे में नही जानते है यह खेती फायदे का सौदा है जिसमे कुछ ही लागत में लाखो रूपए महीना दे सकते है, आपको बता दे की दूसरी खेती के जितनी ही मेहनत लगती है लेकिन यह अन्य फसल से अधिक मुनाफा कमाने में फायदेमंद है।

यह खेती के बारे में आपको पूरी तरह से तो नही लेकिन जितनी जानकारी इसे करने में है उतनी ही जानकारी हम आपको बताएँगे। कुछ राज्यो में इसकी खेती करने के लिए सरकार द्वारा 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी भी देती है इसकी जानकारी आपको निम्न वेबसाइट से मिल जाएँगी । ड्रेगन फ्रूट की खेती कैसे करे आइये जानते है:-

यह भी पढ़े:- Bamboo Farming: बांस की बेहतरीन खेती कर कमा सकते है 40 लाख रु तक, जाने पूरी खबर

cucumber farming: इस तकनीकी सी करे ककड़ी की खेती, जिससे होंगा आपको डबल मुनाफा, जाने पूरी डिटेल्स

Dragon Fruit Farming: ड्रेगन फ्रूट की खेती कर कमा सकते है लाखो रूपए महीना, जाने

Dragon Fruit Farming: कितना तापमान होना है जरुरी

इस फसल की खेती करने के लिए अधिक गीली जमीन या बारिश की अआवस्यकता नही होती है या किसी अन्य खेत की अपेक्षा यह किसी भी खेत में की जा सकती है। इसकी खेती करने के लिए 20 से 30 डिग्री सेल्सियस के तापमान की जरुरत होती है. मैदाना इलाकों में इसकी शेड में की जाती है.

उपयुक्त मिटटी

ड्रेगन फ्रूट की खेती के लिए सबसे पहले मिटटी की उर्वक्ता अच्छी होनी चाइये जैसके चलते इसकी खेती अच्छी तरह से होती है इसमें  मिट्टी का पीएच मान 5.5 से 7 के बीच होना चाहिए. अच्छे कार्बनिक पदार्थ और रेतीली मिट्टी इसकी खेती के लिए सबसे अच्छी होती है. भारत में ड्रैगन फ्रूट की खेती महाराष्ट्र, गुजरात के कुछ इलाकों  में होती है. वहीं दक्षिण में तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक जैसे राज्यों में भी बड़ी संख्या में किसान ड्रैगन फ्रूट की खेती करते हैं.

यह भी पढ़े:- Urea Dap Rate: किसानो के लिए बड़ी खबर, DAP khad में फिर आई दामो में परिवर्तन देखे।

Top 5 Most Expensive Vegetables: यह 5 सबसे महंगी सब्जियों को उगाकर किसान होंगे मालामाल देखे

कितना होता है मुनाफा

ड्रेगन फ्रूट की खेती एक फायदे का सौदा है जिसमे आपको एक पेड़ के अंदर 50 से 60 फल देखने के लिए मिलते जिसमे एक फल का वजन400 ग्राम तक का होता है आपको बता दे की यह सालाना 8 से 10 लाख रूपए का फायदा देते है लेकिन इसके लिए शुरुआत में आपको 3 से 4 लाख रूपए इसमें लगाने होते है

Dragon Fruit Farming: ड्रेगन फ्रूट की खेती कर कमा सकते है लाखो रूपए महीना, जाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!