July 27, 2024
Modi 3.0 Sarkar 2024: What will be the work? RJD told everything, Manoj Jha also clarified on jobs and employment

Modi 3.0 Sarkar 2024 : में क्या काम होंगे? राजद ने बताई हर बात, नौकरी और रोजगार पर भी मनोज झा ने दी सफाई

राज्यसभा सांसद और राजद नेता मनोज झा ने देश में तीसरी बार एनडीए सरकार बनने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस बार मोदी सरकार नहीं बल्कि एनडीए सरकार ने शपथ ली है। उम्मीद है कि यह सरकार नौकरी और रोजगार जैसे मुद्दों पर काम करेगी। मनोज झा ने कहा कि एनडीए सरकार बनने से समाज में ध्रुवीकरण कम होगा।

राज्यसभा सदस्य और राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा है कि इस बार मोदी सरकार नहीं बल्कि एनडीए सरकार ने शपथ ली है। उम्मीद है कि यह सरकार नौकरी और रोजगार जैसे मुद्दों पर काम करेगी।

Read More : Mango Rabri: सिर्फ मैंगो शेक नहीं, इस बार बनाएं आम से स्वादिष्ट रबड़ी, बनाने की विधि है बेहद आसान

नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरी बार शपथ ग्रहण से पहले राजद प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि एनडीए सरकार बनने से समाज में ध्रुवीकरण कम होगा। कमजोर तबकों का जीवन बेहतर होगा और मिलीभगत वाले पूंजीवाद से सरकार मुक्त होगी।

Read More : Mango Rabri: सिर्फ मैंगो शेक नहीं, इस बार बनाएं आम से स्वादिष्ट रबड़ी, बनाने की विधि है बेहद आसान

क्या कहा मनोज झा ने?

उन्होंने कहा कि आज युवाओं की सबसे बड़ी जरूरत नौकरी और रोजगार है। उम्मीद है कि सरकार इस मुद्दे पर काम करेगी। प्रो. झा ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा की शब्दावली पर हमला करते हुए कहा कि भैंस से लेकर मंगलसूत्र और मुजरा तक सब कुछ प्रचार के दौरान किया गया। उम्मीद की जा सकती है कि भाजपा इसमें सुधार करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू किंगमेकर के रूप में उभर रही है, इसलिए उसे बिहार की विशेष राज्य के दर्जे की लंबे समय से चली आ रही मांग को लागू करना सुनिश्चित करना चाहिए। इसके साथ ही झा ने उम्मीद जताई कि एनडीए सरकार पूरे देश में जाति आधारित जनगणना कराएगी और बिहार में आरक्षण में वृद्धि को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करेगी। उन्होंने कहा कि बिहार के लिए कृषि आधारित उद्योगों का खाका भी बनाया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!