Electric Honda Activa आपको कुछ अधिक बताने की जरूरत तो नही है लेकिन आज के सअमे में इलेक्ट्रिक वाहनों की बाजारों में भरमार बहुत अधिक हो चुकी है ऐसे में हर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी तरह तरह के ऑफर निकाल के अपने वाहनों की बिक्री परबहुत अधिक जोर लगा रहा है लेकिन आपको बता दे की जो हम अभी बताने जा रहे है ओ आपको फायदे का सौदा लग सकता है।
यह भी देखे:- Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला पहुची आस्ट्रेलिया, कहा प्यार को फॉलो कर रही हु
Tata Tiago EV भी होने वाली है सबसे दमदार, डिज़ाइन और फीचर्स भी है बेहतर।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको किसी तरह का 3 से 4 साल तक कोई खर्चा नही लगाना होंगा इसमें पूरी तरह से सर्व सुविधा आपको दी जाएँगी। आपको बता दे की आपके पुराने स्कूटर को आप इलेक्ट्रिक स्कूटर में कन्वर्ट कर सकते है। इसके लिए आप रूपए देंने होंगे यह इलेक्ट्रिक किट एक प्राइवेट कंपनी ने बनाई है जो RTO द्वारा अप्रुद है।
हौंडा की स्कूटर में इलेक्ट्रिक किट लगाने का एक आप्शन दिया हुआ है जिसमे आपको यह किट लगा सकते है यह किट हीरो एचएफ डीलक्स में भी लगाने का आप्शन देती है । यह किट को लगाने में आपको 18 हजार रूपए से अधिक हा खर्चा देखने के लिए मिलेंगा।
Electric Honda Activa Features
आपको इसके बारे में बहुत अधिक बताने की जरूरत तो नही है लेकिन यब स्कूटर में ट्रांसमीटर लगाकर इसे इलेक्ट्रिक किट में बदला जा सकता है जिसके लिए आपको यह सस्ते में पड़ेंगी। बढ़ती महँगाई को देखते हुए इसे आज बहुत से लोग पुराणी एक्टिवा को इलेक्ट्रिक में बदल रहे है।
यह भी देखे:- Maruti Car पर दीवाली के पहले मिला डिस्काउंट ऑफर, जाने कितना मिला
CNG Car: अब खरीद सकते है दमदार सीएनजी कार मात्र 6 लाख रूपए से है स्टार्ट, देखे
इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट बनाने वाली कंपनी GoGoA1 ने हौंडा एक्टिवा को भी इस लिस्ट में रख लिया है। असल में Hero Splendor के कन्वर्जन किट को तैयार करने के बाद कंपनी ने Honda Activa के लिए भी इलेक्ट्रिक किट तैयार कर लिया है। इस इलेक्ट्रिक किट को लगाने के बाद आप 3 साल तक सभी खर्चों से फ्री हो जाएंगे।
कितनी देंगी रेंज
GoGoA1 इलेक्ट्रिक किट में 60V और 1200W पावर की BLDC हब मोटर भी लगाई गयी। ये रिजेनरेटिंग सिन वेब कंट्रोल सिस्टम के साथ आती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे इस मोटर का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ पुरानी Honda Activa में ही किया जा सकता है। इस एक्टिवा में 72Volt 30Ah का बैटरी पैक भी मिलेगा जिसकी कीमत 35 से 40 हजार रुपये होगी। ये गाड़ी सिंगल चार्ज में आपको 100 किलोमीटर की दूरी तय करवाएगी।