November 8, 2024
images 2023 07 11T073506.015

Shweta Tiwari: 42 की उम्र में भी वेस्टर्न वियर मे पटाखा लग रही‌ हैं श्वेता तिवारी, फोटो देखकर उड जाएंगे होस

Shweta Tiwari : 42 की उम्र में भी वेस्टर्न वियर मे पटाखा लग रही‌ हैं श्वेता तिवारी, फोटो देखकर हो जाएंगे पागल स्टाइलिश दिखना हर किसी की चाहत होती है। खासकर कि जब हम किसी अभिनेत्री को देखते हैं तो और ज्यादा खूबसूरत दिखने का मन करता है। कुछ एक्ट्रेस तो ऐसी हैं, जो बढ़ती उम्र में और ज्यादा खूबसूरत दिखने लगी हैं। इन्हीं में शामिल हैं मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी।

यह भी देखे:- Leo: साउथ सुपरस्टार विजय थलापति ने पूरी की ‘लियो’ की शूटिंग, लोकेश कनगराज ने अभिनेता के लिए साझा किया प्यारा संदेश

कसौटी जिंदगी की टीवी सीरियल से घर-घर में पहचान बनाने वाली श्वेता तिवारी को हर कोई जानता है। 42 की उम्र में पहुंचने के बाद भी श्वेता तिवारी स्टाइल के मामले में यंग अभिनेत्रियों को मात देती हैं।

यह भी देखे:- नशीली आँखो से Shweta Tiwari ने काली परी बन दिखाया खूबसूरती का जलवा

चाहे एथनिक वियर हो या फिर वेस्टर्न वियर श्वेता का हर लुक काबिले तारीफ होता है। उनकी फोटोज देखकर हर कोई इस बात पर यकीन ही नहीं कर पाता कि वो 42 साल की हैं। स्टाइल के साथ-साथ श्वेता तिवारी फिटनेस के मामले में काफी सुर्खियों में रहतीं हैं। आज की खबर में हम आपको श्वेता तिवारी के कुछ ऐसे बेहतरीन वेस्टर्न लुक दिखाएंगे, जिन्हें देखकर आप भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा पाएंगे।

यह भी देखे:- Malaika Arora In Bikini : मलाइका अरोड़ा के बिकिनी अवतार ने उठाए लोगों के होस, सोशल मीडिया पर मचा रही हंगामा

Shweta Tiwari: 42 की उम्र में भी वेस्टर्न वियर मे पटाखा लग रही‌ हैं श्वेता तिवारी, फोटो देखकर उड जाएंगे होस

पिंक वन शोल्डर ड्रेस में श्वेता

श्वेता का ये लुक बेहद ही खूबसूरत है। पिंक कलर की वन शोल्डर शॉर्ट ड्रेस में श्वेता कमाल की लग रहीं हैं। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने कानों में ईयररिंग्स पहने हैं और बालों को लहराते हुए रखा है।

पर्पल टॉप-पैंट में श्वेता का स्टाइलिश अंदाज

कुछ समय पहले श्वेता ने पर्पल कलर के टॉप और पैंट में कुछ शानदार फोटोज शेयर की थीं। जिसमें उनका अंदाज काफी लाजवाब लग रहा था।

यह भी देखे:- Business idea:कम लागत लगाकर कमाना चाहते हैं 50 से 60 हजार महीना तो ये है एक मात्र विकल्प

फ्लोरल प्रिंट ड्रेस में श्वेता

इस फ्लोरल ड्रेस में श्वेता की उम्र का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है। इस में वो बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं। इस लुक को पूरा करने के लिए श्वेता ने कानों में ईयररिंग्स पहने हैं।

पर्पल शॉर्ट ड्रेस में श्वेता का बोल्ड अंदाज

फुल स्लीव की पर्पल ड्रेस में श्वेता ने बोल्ड अंदाज में फोटोज शेयर की थीं। इसके साथ उन्होंने गले में एक नेकपीस पहना था, जिससे उनका लुक और ज्यादा प्यारा लग रहा था।

यह भी देखे:- Lahsun Khane ke fayde: यदि आपको उच्च कोलेस्ट्रॉल या मधुमेह है तो लहसुन खाने के 6 तरीके

बॉडीकॉन ड्रेस में सिजलिंग अवतार

वन हैंड स्लीव बॉडीकॉन ड्रेस में जब श्वेता ने फोटोज शेयर कीं तो इन पर से नजर हटाना काफी मुश्किल हो गया था। लोगों को उनका ये अंदाज काफी प्यारा लगा था।

रोज गोल्डन ड्रेस में खूबसूरत अंदाज

श्वेता तिवारी की इन फोटोज को काफी पसंद किया गया था। इसके साथ उन्होंने रेड कलर के ईयररिंग्स कैरी किए थे।

यह भी देखे: Indore News: मासूम बच्ची के पेट से डॉक्टर ने सर्जरी कर निकाला 864ग्राम का बालो का गुच्छा

Shweta Tiwari: 42 की उम्र में भी वेस्टर्न वियर मे पटाखा लग रही‌ हैं श्वेता तिवारी, फोटो देखकर उड जाएंगे होस

Shweta Tiwari: 42 की उम्र में भी वेस्टर्न वियर मे पटाखा लग रही‌ हैं श्वेता तिवारी, फोटो देखकर उड जाएंगे होस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!